खबरJharkhand bokaro fee protest-डीएवी स्कूल में फीस बढ़ोतरी के विरोध में अभिभावकों...
spot_img

Jharkhand bokaro fee protest-डीएवी स्कूल में फीस बढ़ोतरी के विरोध में अभिभावकों के साथ विधायक धरने पर बैठे, फीस वृद्धि वापस ले नहीं तो होगा आंदोलन

राशिफल

बोकारो:बोकारो जिले के गोमिया स्थित स्वांग डीएवी पब्लिक स्कूल में फीस बढ़ोतरी होने से अभिभावकों में रोष है. अभिभावक हाथों में तख्ती लेकर स्कूल गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए. इस दौरान अभिभावक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. सूचना मिलने ही गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो भी धरनास्थल पहुंचे. अभिभावकों के समर्थन में वे भी अपने हाथों में तख्ती लेकर बैठ गये.
वहीं कुछ घंटे के उपरांत स्कूल प्रबंधन के साथ विधायक डॉ लम्बोदर महतो व पूर्व विधायक योगेंद्र महतो सहित अभिभावकों की बैठक हुई . विधायक ने कहा कि कथारा बेरमो सहित विभिन्न जगहों में डीएवी स्कूल है, किसी ने भी फीस नहीं बढाई है,फिर स्वांग डीएवी ने फीस क्यों बढाया है.(नीचे भी पढ़े)

इसलिए स्वांग डीएबी स्कूल प्रबंधन इसे गंभीरता से समझें, अन्यथा उग्र आंदोलन प्रबंधन को झेलना पड़ेगा.वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने भी स्कूल प्रवंधक को चेताते हुए कहा है कि फीस बढ़ोतरी वापस लें अन्यथा जन आंदोलन किया जायगा.वहीं अभिभावकों का कहना है कि सीसीएल क्षेत्र में संचालित डीएवी स्कूल द्वारा अचानक फीस वृद्धि करने से अभिभावकों के लिए गले का फांस बन गया है, जिसे गरीब तबके के अभिभावक वहन करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने से वंचित रह जाएंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!