Jharkhand bokaro fire – बोकारो में असामाजिक तत्वों ने दुकान में लगायी आग, समान जलकर राख

राशिफल

अनिल कुमार / बोकारो : बोकारो जिला के सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र के कुम्हार चौक स्थित एक दुकान में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाया गया है. घटना में दुकान के साथ-साथ समान भी पूरा तरह से जलकर राख हो गया हैं. दुकानदार मोहम्मद सत्तार ने बताया कि उनकी बेटियां रात को दुकान बंद करके घर चली गयी थी, तभी अचानक रात में खबर मिली कि दुकान में आग लग गयी है. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी, लेकिन अग्निशमन की गाड़ियां आते आते काफी देर हो गया था, लिहाजा आग की लपटें पूरे दुकान को अपने आगोश में ले लिया तथा दुकान में रखे गए लगभग 50 से 60 हजार के सामान जलकर राख हो गए. (नीचे भी पढ़ें)

साथ ही बताया गया कि दुकान में रखी सब्जी, कपड़े, तथा अंडे आदि भी जल गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी तरह की कोई सहायता नहीं मिल पाई है. मोहम्मद सत्तार ने यह भी बताया कि बगल वाले दुकानदार से उनका विवाद चल रहा था और कुछ दिनों पहले हाथापाई भी हुई थी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!