Jharkhand bokaro fire : बोकारो के सेक्टर 8 स्थित रुई व सोफा दुकान में लगी भीषण आग, आग में पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक, देखें video

राशिफल

अनिल कुमार/बोकारो : बोकारो जिले के सेक्टर 9 स्थित हरला थाना क्षेत्र के सिवान मोड़ स्थित फुटपाथ दुकान रॉयल फैब्रिक में आग लग जाने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया. रॉयल फैब्रिक दुकान में सोफा, परदा, गद्दा एवं रुई का काम होता था. (नीचे भी पढ़ें)

शुक्रवार शाम 7:30 बजे के करीब दुकान के पीछे आग की लपटें उठने लगीं. इसका पता लगने पर दुकानदार ने पहले अपने बल पर आग बुझाने का प्रयास किया, किन्तु आग ने देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया. इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां वहां पहुंचीं एवं फिलहाल भीषण आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. (नीचे भी पढ़ें)

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें फोन पर सेक्टर 8 में रुई दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही वे लोग घटना स्थल के लिए चल पड़े एवं वहां पहुंच कर आग बुझाने के प्रयास में लगे हैं. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं दुकानदार ने बताया कि दुकान के पीछे साइड से अचानक आग की लपटें उठने लगीं. उन्होंने खुद से आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग ने भयावह रूप ले लिया. इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने बताया कि अगलगी से करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. उन्होंने बताया कि दो दुकानों में आग लगी है. एक दुकान जिसमें रुई का काम होता था और दूसरी दुकान जिसमें सोफा गद्दा और बाकी फर्निशिंग आइटम बनाये जाते थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!