खबरJharkhand bokaro gandhi shahadat divas : गांधी शहादत दिवस पर बोकारो में...
spot_img

Jharkhand bokaro gandhi shahadat divas : गांधी शहादत दिवस पर बोकारो में गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास, सर्वोदय मंडल, आम नागरिक मंच, कर्मचारी पंचायत व जेपी स्मारक समिति ने किया आयोजन

राशिफल

अनिल कुमार/बोकारो : बोकारो स्थित गांधी प्रतिमा स्थल के समीप सोमवार को गांधी शहादत दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया. बोकारो सर्वोदय मंडल, आम नागरिक मंच, बोकारो कर्मचारी पंचायत (संबद्ध एच एम एस) व जयप्रकाश स्मारक समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ आरंभ हुआ. (नीचे भी पढ़ें)

कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वोदय मंडल के जिला अध्यक्ष अदीप कुमार ने की. आयोजकों ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज जिस तरह धर्म, जाति, भाषा, देश के नाम पर द्वेष और नफरत का वातावरण बनाया जा रहा है, उसमें गांधी और उनके विचार अधिक प्रासंगिक हो गये हैं. दूसरी ओर भारत में गांधी के हत्यारे का तथाकथित मंदिर बनाया जाता है. गांधी को गाली देने वाले को पुरस्कार स्वरूप सांसद का टिकट दिया जाता है. उन्होंने कहा कि 2015 में ब्रिटेन की संसद के सामने प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की उपस्थिति में बापू की प्रतिमा लगाई गई. 193 सदस्यों के संयुक्त राष्ट्र संघ में सर्वसम्मत प्रस्ताव से बापू की जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाते हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ के होते हुए भी युद्ध रुक नहीं रहे हैं. यूक्रेन पर रूस का हमला इसका ताजा उदाहरण है. ऐसे में गांधी का जय जगत का विचार ही मानवता को बचा सकता है. अभी-अभी जारी हुई आर्थिक विषमता की रिपोर्ट बताती है कि सारे आर्थिक संसाधन किस तरह मुट्ठीभर लोगों के पास सिमट गये हैं. इसका निराकरण गांधी के ग्राम स्वराज के विचार में ही निहित है. अभी संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में बापू की प्रतिमा लगाई गई, जो वहां लगी एकमात्र प्रतिमा है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading