Jharkhand bokaro illegal wine seized : बोकारो मॉल से अवैध शराब बरामद, मॉल के मालिक उमेश जैन के ऑफिस से मिला बंगाल का अवैध शराब, दो गिरफ्तार

राशिफल

अनिल कुमार / बोकारो : झारखण्ड के बोकारो के सेक्टर थर्ड स्थित ‘द बोकारो माल’ की आड़ में बीती रात शराब का गोरख धंधा का प्रदाफास करते हुए अवैध शराब जब्त किया गया. मॉल के मालिक उमेश जैन के कार्यालय से मिली अवैध महंगी शराब. बताए जगहों पर की जाती थी सप्लाई, मामले में दो गिरफ्तार किए गए हैं. ज्ञात हो कि मॉल के मालिक उमेश जैन के द्वारा महंगे ब्राण्ड का शराब बंगाल से लाकर ग्राहकों के डिमांड पर बताये गये जगह पर होम डिलेभरी कर बेचा जाता था. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)

मामले को लेकर उत्पाद अवर निरीक्षक प्रवीन कुमार चौधरी‌ ने बताया कि मॉल से अवैध शराब सप्लाई की जाती है जिसकी गुप्त सूचना मिली थी जिसको लेकर ड्राइ डे के दिन घर तक पहुंचने को निकला था. एक युवक फैजल अली ख़ान को मॉल से स्कूटी द्वारा से लेजते हुए उसे पकड़ा गया. उसके बाद सूचना सत्य पाया उसके बाद फैजल को गिरफ़्तार कर लिया गया, तथा इस युवक के निसानदेही पर मॉल में ऊपर के तल में उमेश जैन के कार्यालय के कमरे से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब केवल वेस्ट बंगाल सप्लाई अंकित लेबल लगा शराब बरामद किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

जहां से अनुज कुमार सिंह को गिरफ़्तार किया गया. छापामारी में सहयोग के रूप में त्रिपुरारी कुमार, रवि रंजन पुलिस बल और अन्य जवान का सहयोग रहा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!