अनिल कुमार, बोकारो : इस्कॉन सफारी की एक सौ टीम के साथ इस्कॉन के प्रमुख सन्यासी जय पताका स्वामी महाराज झारखंड दौरे पर हैं. धनबाद से रांची जाने के क्रम में वे सोमवार को बोकारो के हंस रीजेंसी हॉल में भक्तों को दर्शन देने पहुंचे. इस दौरान हंस रीजेंसी हॉल में कृष्ण उत्सव का आयोजन किया गया. उन्होंने चैतन्य महाप्रभु के उपदेश की भक्तों के समक्ष रखने का काम किया. उन्होंने भक्तों को बताया कि चैतन्य महा प्रभु झारखंड होकर ही वृंदावन गए थे. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने बताया कि जीवन में सुख दुख लगे रहते है. शरीर में सुख दुख दोनों आयेंगे, लेकिन मनुष्य को प्रेमानाद मिल सकता है. मीडिया से बात करते हुए राधारमण सेवक दास ने बताया कि इस इस्कॉन सफारी का उद्देश्य लोगों तक प्रभु के उपदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. जिस काम को विदेश से आए सैकड़ों भक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीवन का उद्देश्य सिर्फ भगवान की भक्ति करना है.