Jharkhand bokaro- बोकारो में दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन एवं जेम पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ, सौ से अधिक उद्यमी ले रहे हिस्सा, उद्यमियों को एक्सपोर्ट की दी जाएगी जानकारी

राशिफल

अनिल कुमार / बोकारो : भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय एमएसएमई विकास कार्यालय रांची के औद्योगिक प्रांगण कोकर द्वारा आकांक्षी जिला बोकारो में खरीद एवं विपणन सहायता योजना (पीएमएस स्किम) के तहत दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन एवं जेम पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन बोकारो के एचआरडी बिल्डिंग के मेन ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी का उद्घाटन बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण, जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक कीर्ति श्रीजी, बोकारो स्टील के ईडी वर्क्स बीके तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस सेमिनार में बोकारो और धनबाद जिले के एमएसएमई में रजिस्टर्ड उद्यमी भाग ले रहे हैं. इस संगोष्ठी में उद्यमियों को एक्सपोर्ट तथा गवर्नमेंट ई-मार्केट (जेम) पोर्टल के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि वे लोग अपने प्रोडक्ट को देश से बाहर निर्यात कर सकें. (नीचे भी पढ़ें और देखे वीडियो)

इस संगोष्ठी में सौ से अधिक उद्यमी भाग ले रहे हैं. बोकारो भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि यह एक बेहतर प्रयास है जो बोकारो में हो रहा है. इससे उद्यमियों को लाभ मिलेगा और उद्यमी बेहतर प्रोडक्ट बनाकर बाहर निर्यात कर सकेंगे और बेरोजगारों को रोजगार भी देने का काम करेंगे. बोकारो स्टील के ईडी वर्क्स बीके तिवारी कही थी कि उद्यमी को समय के साथ अपने व्यवसाय में परिवर्तन करना पड़ेगा. इससे बाजार के साथ मिलकर चलने से ही उन्हें बेहतर विकल्प प्राप्त होंगे. क्षेत्रीय निदेशक जियाडा कीर्ति श्रीजी काठी व्यवसायियों को इस सेमिनार से काफी लाभ मिलेगा. लोगों को एक्सपोर्ट करने की जानकारी मिल पाएगी और उसके साथ उनको कई तरह का लाभ भी मिलेगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!