बोकारो: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के बोकारो स्थित चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. आम जनमानस में काफी सहज एवं सरल स्वभाव के नेता माने जाते थे. जगन्नाथ महतो को लेकर उनके गांव एवं घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. मंत्री के पुत्र प्रदीप महतो ने बताया कि 7 अप्रैल को सुबह चेन्नई से रांची स्थित आवास पर उनका शव लाया जाएगा. इसके बाद उनके पैतृक निवास बोकारो के बेरमो में भंडारीदह स्थित दामोदर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने शोक संवेदना प्रकट की है.