बोकारो:बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के जैविक उद्यान के अंदर दो गुटों में जमकर हुई मारपीट हुई. इतना ही नहीं दोनों गुट के लोग बाहर निकल कर सड़क पर भी मारपीट करते रहे. मारपीट की घटना के बाद न तो पुलिस पहुंची और न ही कंपनी के सुरक्षा कर्मी. विदित हो कि सेक्टर 4 जैविक उद्यान में रविवार को लोग अपने परिवार के साथ आते है.(नीचे भी पढ़े)
रविवार के कारण काफी भीड़ रहती है. आखिर जैविक उद्यान के अंदर दो गुटों में मारपीट के बाद लोगों भय का माहौल व्याप्त हो गया. घटना के बाद पुलिस जैविक उद्यान पहुंची तब तक दोनों गुट के लोग वहां से भाग निकले. इसे साफ पता चलता है की अब बोकारो से पुलिस का भय खत्म हो गया. खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिल रही है.