बोकारो: जिला के बोकारो थर्मल में छोटे बेटे 29 वर्षीय कुंदन रजवार ने घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बीती रात्रि की है.सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंदन रजवार के पिता के पिता को लकवा मार दिया था. उनका इलाज भी रांची अपोलो में चल रहा था. बीती रात उनकी स्थिति खराब हो गयी. परिजनों ने डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल ले गए .(नीचे भी पढ़े)
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पिता की मौत से आहत बेटे ने भी घर में आकर आत्महत्या कर ली. जिसे भी इसकी सुचना मिली वे घर पहुंचे, मुहल्ले के लोग कभी पिता तो बेटे का शव देख अपने आंसू रोक नही पा रहे थे.वहीं मोहल्ले के लोग भारी मन से पिता व पुत्र के अर्थी को कांधा दे कर कोनार नदी में अंत्येष्टि कर दी गयी.