Jharkhand bokaro news- सहारा इंडिया में जमा राशि भुगतान की मांग को लेकर संघर्ष न्याय मोर्चा का बोकारो डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन

राशिफल

बोकारो:सहारा इंडिया बैंक में जमा राशि के भुगतान की मांग को लेकर संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने सोमवार को बोकारो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलन के अध्यक्षता कर रहे बोकारो जिला अध्यक्ष शुभ आशीष दुबे ने बताया कि सहारा इंडिया के द्वारा कई वर्षों से भुगतान नहीं हो रहा है. लाखों शिकायत करने के बाद भी सब कुछ जानते हुए भी सहकारिता मंत्री अमित शाह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय मीडिया अभी तक खामोश है. देश की जनता जानना चाहती है कि इनकी खामोशी का राज क्या है? सहारा की सहकारिता समितियों से भुगतान नहीं मिलने के कारण देश भर में हजारों कार्यकर्ता जमाकर्ता आत्महत्या कर लिया.(नीचे भी पढ़े)

फिर भी सब कुछ जानते हुए भी सहकारिता मंत्री अमित शाह देश के प्रधानमंत्री सभी खामोश है. सुब्रत राय पर देशभर में हजारों गंभीर मुकदमा दर्ज है पुलिस इन्हें पकड़ नहीं पा रही है. जबकि केंद्रीय मंत्री और राजनेताओं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुब्रत राय घूमते व बैठकर बैठक करते हैं. केंद्र सरकार उद्योगों को बचाने के लिए 2 के पैकेज दे सकती है तो सहारा के जामा करता जो भुगतान नहीं मिलने के कारण तिल तिल कर मर रहे हैं उनके लिए भी 300000 की राहत पैकेज क्यों नहीं दे रहे हैं. धन सहारा की संपत्ति को नीलाम कर सरकार जब चाहे वसूल कर सकती है. आम गरीबों की समस्या को समाधान करने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. ताकि हजारों लोगों की पैसे के अभाव में जो मौत हुई है या घर से बेघर हुए हैं उन लोगों को राहत मिलेगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!