खबरJharkhand bokaro news-बोकारो में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
spot_img

Jharkhand bokaro news-बोकारो में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

राशिफल

बोकारो:परशुराम सेवा समाज बाईसी के तत्वावधान में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया एवं मंदिर निर्माण का कार्य उत्तर वाहिनी ईजरी नदी के पावन तट पर आरंभ हुआ. अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बाईसी समाज के सभी कुटुम्बजनों के विशेष उपस्थिति में निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया. सर्वप्रथम पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद बाईसी के सभी कुटुम्बजनों के सामूहिक श्रमदान द्वारा भक्तिमय रूप से प्रारंभ किया गया. भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्य को प्रारंभ किया गया.(नीचे भी पढ़े)

विदित हो कि मंदिर का भूमिपूजन दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती पीठाधीश्वर राजगुरू मठ,बनारस के सानिध्य में बनारस के विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष उमेश चन्द्र शर्मा ने किया. समाज के संरक्षक मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम का मंदिर पूरे झारखंड प्रदेश में आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा. इस मंदिर के द्वारा अनेकों समाजिक कार्य संपन्न किये जायेंगे.संरक्षक जवाहरलाल महथा ने बाईसी के कुटुम्बजनों को आव्हान किया कि इस मंदिर के निर्माण में आपसी सौहार्द का वातावरण तैयार कर इस पवित्र कार्य को सफल बनाने सहयोग दे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!