बोकारो:बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के तुलबुल सुंडी टोला निवासी गुलाब साव के पुत्र सुमित कुमार (13 वर्षीय) 11 हज़ार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सहित गांव वाले मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को सड़क जाम कर दी. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है.वहीं मनवा देवी ने बताया कि उसके पति मुंबई काम करने गए. वे दो बच्चों के साथ घर पर रहती हैं. बुधवार की सुबह सुमित कुमार के साथ वह ललपनिया में महुआ चुनने गई थी.(नीचे भी पढ़े)
ललपनिया रोड पर उसका एक और नया मकान है. महुआ चुनने के बाद वह पुराने वाले घर पर चली गई.सुमित सड़क किनारे बने नए घर पर रुक गया. कुछ देर के बाद सुमित कारी टोंगरी वापस आकर सड़क किनारे आम के पेड़ के पास आकर आम तोड़ने लगा, इसी क्रम में वह आम के पेड़ पर चढ़ गया. पेड़ के ऊपर से 11 हजार हाई वोल्टेज विद्युत तार गुजरा हुआ था, जिसकी चपेट में सुमित आ गया, और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों ने करीब तीन घंटे तक गोमिया-ललपनिया सड़क को जाम कर दिया.(नीचे भी पढ़े)
सूचना मिलते ही जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, बिजली विभाग के कनीय अभियंता नागेंद्र मिंज, और पंचायत प्रतिनिधि के समक्ष समझौता वार्ता के बाद जाम हटा. मृतक के आश्रित को विभाग की ओर से मिलने वाली चार लाख रुपये और उसके आश्रित को संवेदक के अधीन एक व्यक्ति को नियोजन पर रखने पर सहमति बनी. चार घण्टे के बाद सड़क जाम हटाया गया.