Jharkhand bokaro police brutality – बोकारो में चेकिंग में ट्रिपल लोडिंग के साथ पकड़ाया युवक, थाना प्रभारी ने युवक को बेरहमी से पीटा, देखें-video

राशिफल

अनिल कुमार / बोकारो : बोकारो के चंदनकियारी निवासी शमसाद अंसारी के ऊपर चंदनकियारी थाना प्रभारी मुकेश कुमार पर बेरहमी से मारने का आरोप लगाया गया है. उसने बताया कि वह मंगलवार को अपने कॉलेज से घर आ रहा था. इसी क्रम में अलसिपा अस्पताल के आगे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी समय और दो दोस्त बाइक चला कर कॉलेज से आ रहे थे. ट्रिपल लोडिंग होने के चलते चेकिंग में उन्हें रोका गया. (नीचे भी पढ़ें)

साथ ही मारने का भी प्रयास किया गया. फिर पुलिस ने उनकी गाड़ी को थाना लेकर गई. उसने बताया कि वह बाइक उसके दोस्त शमसूदीन अंसारी की थी. वह जब पेपर लेकर गया थाना में गया तो पुलिस ने बोला की कल अपने दोस्तो को लेकर आना तब गाड़ी छोड़ेंगे. जब बुधवार को शमशाद अंसारी और रेहान अंसारी दोनों थाना गए तो वहां के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने एक कमरे में दोनों दोस्तों को बैठाया और वहां पर भी गाली गलौज करने लगे. थाना प्रभारी ने उसे बेरहमी से पीटा भी. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)

उसके बाद उसके दोस्तों ने उसे घर लेकर गया. उसके बाद उसके पिता ने उसे चंदनकीयारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वही दूसरी ओर लालू अंसारी जो गाड़ी चला कर घर का भरण पोषण करते है उन्होंने कहा कि ये कौन सा कानून है की उनके बेटे को इतना मारा गया. वही चंदनकियारी डॉक्टर ने तुरंत उसे बोकारो सदर हॉस्पिटल में इलाज करने के लिए रेफर कर दिया.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!