अनिल कुमार / बोकारो : झारखंड के बोकारो सेल के द्वारा हर वर्ष बसंत मेला का आयोजन किया जाता है. परंतु यहां पिछले पांच सालों से मेले का आयोजन नहीं हो रहा था. जिसके बाद इस वर्ष यहां बसंत मेला का आयोजन किया जाता है. पहले यह मेला सेक्टर 1 स्थित सिटी पार्क में किया जाता था परंतु इस बार सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में आयोजन किया जा रहा है. मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसका निरीक्षण बोकारो सेल के अधिकारियों ने किया. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)
यह मेला पहले दो दिनों की होती थी. परंतु इस बार यह मेला तीन दिनों तक चलेगा. मेले की शुरुआत 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक चलेगा. इसमें लगभग सौ से भी अधिक स्टाल लगेंगे. मेले में विभिन्न तरह के स्टाल लगेंगे. जिसमें प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ-साथ खाने-पीने का भी स्टाल लगाया जाएगा. साथ ही इस मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा बोकारो स्टील प्लांट. सेल प्रबंधन ने बताया कि जिन लोगों को कभी ये मौका नहीं मिला की कि वे बोकारो स्टील प्लांट को घूम सकें उसे देख सके उन लोगों के लिए यह एक अच्छा मौका है. (नीचे भी पढ़ें)
बसंत मेला में दर्शक प्लांट में कैसे काम होता है इसके बारे में भी जान सकते है. सेल प्रबंधन ने अनुमान लगाया है कि इस मेले में लोगों की काफी भीड़ होगी इसको देखते हुए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है और हर शाम दर्शकों के लिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.