Jharkhand bokaro villagers stop coal loading : जारंगडीह 16 नंबर के ग्रामीणों ने जारंगडीह साइडिंग  में लोडिंग कराया बंद, कोयले की उड़ती धूल से निजात दिलाने की मांग पर ग्रामीणों ने काम रोकवाया

राशिफल

अनिल कुमार/ बोकारो : सीसीएल क्षेत्र की जारंगडीह रेलवे साइडिंग में 16 नंबर के ग्रामीणों ने सोमवार को लोडिंग कार्य को रोकवा दिया. ग्रामीण उड़ती कोल डस्ट की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर काम रोकवा दिया. जहां ग्रामीणों का कहना है कि रोज उड़ती कोयला की धूल से गांव के लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है और प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसलिए विवश होकर उन्हें काम पूरी तरह बंद कर विरोध जताना पड़ रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं 16 नंबर के कैलाश कुमार चौहान ने कहा कि उड़ती कोल डस्ट से ग्रामीण परेशान हो चुके हैं. ग्रामीणों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि काम रोकना या प्रभावित करना उनका उद्देश्य नहीं, बस उक्त समस्या से प्रबंधन उन्हें निजात दिला दे, इस मामले को लेकर साइडिंग मैनेजर चिंतामणि मांझी ग्रामीणों से वार्ता करने वहां पहुंचे हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!