
रांची : झारखंड में बिल्डरों पर झारखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी (रेरा) ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत रेरा की ओरसे जमसेदपुर के कदमा उलियान के दुर्गा स्मृति, जमशेदपुर के करणडीह स्थित शापिंग कांप्लेक्स, सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर कल्पनापुरी साई गंगा को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा झारखंड के धनबाद के कोलाकुसुमा रुद्राक्ष, धनबाद के ही कोलाकुसुमा मोहिनी एक्सटेंशन, धनबाद के सरायढेला बीसीसीएल टाउनशिप के जानकी इंक्लेव, चास बोकारो के अलकनंदा एंड भागीरथी, हजारीबाग के पटना रोड बैंक कॉलोनी के पास नारायणी अपार्टमेंट, बोकारो स्टील सिटी के सिटी सेंटर 4 के शाश्वत सिटी पैलेस के भी प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी गयी है. बताया जाता है कि रेरा के तहत जरूरी दस्तावेज को नहीं सौंपने के कारण इन सारे प्रोजेक्ट को मंजूरी देने से रोक दिया गया है और आवेदन को ही खारिज कर दिया गया है. बताया जाता है कि बिल्डरों द्वारा इन सारे प्रोजेक्ट से जुड़े दस्तावेज तक नहीं सौंपा गया, जिसके बाद उन सारे प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया गया है. इसमें जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां, हजारीीबाग और धनबाद-बोकारो के प्रोजेक्ट है.