jharkhand-businessmens-protest-over-झारखंड के खाद्यान्न व्यापारियों का आंदोलन समाप्त, सरकार कृषि बाजार शुल्क वापस लेने को राजी

राशिफल

जमशेदपुर में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी खुशियां मनाते हुए.

रांची : झारखंड सरकार ने प्रस्तावित कृषि बाजार शुल्क को वापस लेने की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को रांची में व्यापारियों के साथ राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से मुलाकात हुई. श्री आलम ने व्यापारियों के साथ मीटिंग के दौरान ही फोन पर खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से फोन पर बातचीत की, जिसके बाद उ़न्होंने सरकार की ओर से यह आश्वासन दिया कि इसको फिर से संशोधित किया जायेगा और व्यापारियों की मांग जायज है. इस जायज मांग को हम लोग मान रहे है और इस कानून को वापस लेने के लिए फिर से विधानसभा में प्रस्ताव लाकर इसको वापस लाया जायेगा. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि सरकार के प्रति वे लोग आभारी है, लेकिन अभी फिलहाल कारोबार काफी खराब स्थिति में है, इस कारण अभी कोई नया बोझ नहीं डाला जाये ताकि व्यापारी कम से कम बेहतर तरीके से कारोबार कर सके. इस मीटिंक के दौरान रांची के फेडरेशन चेंबर, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापार मंडल समेत अन्य संस्थाओं के लोग
सिंहभूम चेंबर ने मनायी खुशियां
इस फैसले के बाद सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन में जोरदार खुशियां मनायी गयी. लोगों ने खुलकर एक दूसरे को बधाईयां दी. इन लोगों ने इसकी खुशी में लड्डू का भी वितरण किया. सारे लोगों ने खुशियां मनायी. पटाखा फोड़कर भी खुशियां मनायी गयी. इन लोगों ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों की एकता के आगे झुकते हुए अपना फैसला वापस ले लिया है, यह व्यापारियों की एकता की जीत है. इस मौके पर सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में विशेष रूप से चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, मुकेश मित्तल, महेश सोंथालिया, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, पीयूष चैधरी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, व्यापार मंडल के दीपक भालोटिया, करण ओझा, रामू देबुका, अनंत मोहनका, भीमसेन शर्मा, गिरधारीलाल शर्मा, मनोज अगीवाल, सुरेश गोयल, दिलीप कुमार अग्रवाल पप्पु, आशीष शर्मा, चन्द्रप्रकाश शुक्ला, सुरेश गोयल, महेश अग्रवाल संघी, राजेश अग्रवाल राजू, मनोज अगीवाल, विजय अग्रवाल, इत्यादि उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!