
रांची: भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड में मांडर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. मांडर में 23 जून को मतदान होगा. जबकि 26 जून मतगणना होगी. बुधवार को आयोग की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा कि झारखंड के मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. इसके लिए 6 जून तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे. निर्वाची पदाधिकारी 30 मई को उपचुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे. विदित हो कि मांडर विधानसभा सीट से 2019 के चुनाव बंधु तिर्की चुनाव जीते थे. आय से अधिक संपत्ति के मामले में कोर्ट ने उनको दोषी पाया और तीन साल की सजा सुनाई गयी.जिसके बाद उनकी सदस्यता समाप्त हो गयी थी.वे कांग्रेस के विधायक थे.इसके अलावा पंजाब के संगरुर लोकसभा सीट, यूपी के रामपुर व आजमगढ़ लोकसभा सीट, दिल्ली के एक सीट, त्रिपुरा में चार और आंध्र प्रदेश में एक सीट पर उपचुनाव होगा.
