रांची : मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि झारखंड मंत्रिमंडल के मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक रांची में, बुधवार, 11 मई को दोपहर 3 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में आहूत की गयी है. इसमें कई अहम फैसले लिये जा सकते है. कैबिनेट की इस बैठक को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है. इस बीच ईडी के शिकंजे में आने के बाद आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर राज्य सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है. पूजा सिंघल को सस्पेंड किया जा सकता है. मंत्रिमंडल की बैठक 11 मई को बुलायी गयी है. सूत्रों का कहना है कि इससे पहले खान एवं भूतत्व विभाग और उद्योग सचिव के पद से पूजा सिंघल को हटाया जा सकता है. इन्हें मनरेगा घोटाले के आरोप में तथा ईडी की कार्रवाई को लेकर निलंबित भी किया जा सकता है. ईडी निदेशालय की तरफ से सीबीआइ को पत्र लिख कर यह आग्रह किया जा चुका है कि यह मामला वित्तीय अनियमितता और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी है.