jharkhand- हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आवास घेरा, कहा- हाई कोर्ट ने भी आदेश दिया,लेकिन नहीं हो पायी नियुक्ति,सरकार इस मामले मे जल्द ले निर्णय

राशिफल


रांची: हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 इतिहास, नागरिक विषय के सैकड़ों अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पास सोमवार को न्याय की आस में पहुंचे. इनमें राज्य के गैर-आरक्षित जिले के अभ्यर्थी शामिल हैं. इनमें पलामू, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, गोड्डा, गिरिडीह, कोडरमा, धनबाद, बोकारो और रामगढ़ के अभ्यर्थी सरकार से अपील कर रहे हैं. मंत्री से सकारात्मक परिणाम की आस में उन्होंने उनके डोरंडा स्थित आवास का घेराव भी किया. घेराव कार्यक्रम में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 के मामले में सरकार जल्द से जल्द फैसला ले. घेराव कार्यक्रम में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि कई अन्य विषय के कैंडिडेट की बहाली हो चुकी है. अभी लगभग 5 परसेंट ही बचे हुए हैं जिनका सेलेक्शन नहीं हो पाया है. सब कुछ क्लियर है. इस मसले पर हाईकोर्ट का भी स्पष्ट आदेश है लेकिन फिर भी पूर्व की सरकार में नियुक्ति नहीं हो पाई थी. मौजूदा सरकार हेमंत सोरेन सरकार से मांग है कि हमारी नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए. 2 सालों से सैकड़ों अभ्यर्थी बेहतर भविष्य की आस में इधर से उधर भटक ही रहे हैं. कई लोगों के पास मिलकर फरियाद रखी लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. मानसिक, आर्थिक रूप से भी नुकसान हो रहा है.शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से हमारे प्रतिनिधि मिलने की कोशिस में हैं. अब क्या फैसला आएगा, यह देखने वाली बात होगी. हमारे ही बीच के कई सहयोगियों की पूर्व में नियुक्ति हो चुकी है और वे सैलरी पा रहे हैं. पर सरकारी लापरवाही से कई कैंडिडेट अब भी बेरोजगार होकर दर-दर भटक रहे हैं. शिक्षा मंत्री से गुजारिश है कि उन सबों के दर्द को महसूस करते हुए उनकी नियुक्ति संबंधी फ़ाइल को आगे बढ़ाएं और हमें नियुक्ति दें.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!