jharkhand-cbi-raid-पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की के आवास पर सीबीआई की रेड, करीबियों से हो रही पूछताछ, 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले का है मामला

राशिफल

रांची : सीबीआई ने झारखंड में हुए 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन में हुई गड़बड़ी की जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की के रांची के मोरहाबादी व बनहौरा स्थित आवास में सीबीआई ने छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा होने के बाद विधानसभा की सदस्यता गंवा चुके बंधु तिर्की फिलहाल दिल्ली में है. वहीं उनके आवास पर उनके करीबियों से पूछताछ जारी है. (नीचे भी पढ़ें)

क्या है मामला-
राष्ट्रीय खेल घोटाले में सीबीआई की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में 22 अप्रैल को दो अलग-अलग प्राथमिकता दर्ज की गयी थी. 34वां राष्ट्रीय खेल झारखंड में वर्ष 2011 में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक हुआ था, इसी आयोजन के दौरान घोटाले का मामला है. इसमें घोटाला 28.34 करोड़ का है. जहां टेंडर खेल सामग्री की खरीद सहित अन्य मामले शामिल है. वहीं दूसरी ओर मामला मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में अनियमितता का है, जिसका बजट 206 करोड़ से 424 करोड़ रुपये हो गया था. गौरतलब है कि सीबीआई ने पहली प्राथमिकता झारखंड हाई कोर्ट से एक जनहित याचिका पर 11 अप्रैल 2022 को जारी आदेश पर दर्ज की है. (नीचे भी पढ़ें)

कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गयी है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उन्हें सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 28 मार्च को दोषी पाया था. जिसमें उन्हें तीन साल की सजा भी सुनाई गयी थी. इस फैसले के बाद मांडर से कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की की विधायकी औपचारिक तौर पर खत्म कर दी गयी थी. 

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!