
रांची :केंद्रीय नीति आयोग की चार सदस्यीय टीम मंगलवार देर शाम को राजधानी रांची पहुंची.सभी सदस्य देर शाम 7.50 बजे बिरसा एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद सभी सदस्य होटल रेडियन ब्लू पहुंचे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 26 अक्टूबर को आयोग के सदस्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कई तरह के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. टीम में आयोग के उपाध्यक्ष सुमन कुमार बेरी, सलाहकार नीरज सिन्हा, सलाहकार बीएम त्यागराजू व आयोग के मिशन डायरेक्टर राकेश रंजन शामिल है.(नीचे भी पढ़े)

इस दौरान टीम के सदस्य केंद्र व राज्य से जुड़े मुद्दों पर राज्य के वरीय पदाधिकारियों से बातचीत भी करेंगे.इस तरह की बैठक साल में एक बार गर्वर्निंग काउंसिल की बैठक होती है. जिसमें राज्य व केंद्र के संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. विदित हो कि नीति आयोग देश की शीर्ष निकाय है, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते है.वहीं राज्यों के मुख्यमंत्री केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री इसके सदस्य होते है.