Jharkhand chas car hits bike :चास के व्यवसायी संजीव सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत,  कार सवार ने बाइक पर सवार संजीव को मारा धक्का, कार पच्चीस मीटर तक घसीट ले गयी जख्मी संजीव को, देखें video

राशिफल

अनिल कुमार/बोकारो : बोकारो के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के आशालता विकलांग केंद्र के पास  मोटरसाइकिल सवार को कार ने पीछे से धक्का मार दिया. धक्के से गिरे बाइक सवार संजीव सिंह को कार कुछ दूर तक घसीटती भी ले गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. उधर कार पेड़ से जाकर टकरा गई. (नीचे भी पढ़ें)

 स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल को तत्काल बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. समाज सेवी मनोज सिंह ने बताया कि संजीव सिंह की भतीजी की शादी का कार्ड बांटने के लिए जोधाडीह मोड़ अपने घर से निकले और सेक्टर 5 आशालता के पास कार ने बाइक सवार को टकर मार दी एवं उसे बीस-पच्चीस मीटर तक घसीटी ले गयी जिससे उसकी मौत हो गई. (नीचे भी पढ़ें)

पुलिस ने कार को कब्जे ले लिया है और कार को जब्त कर लिया है हालांकि कार चालक को अभी तक हिरासत में नही लिया गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!