jharkhand chatra news – चतरा पुलिस ने बोकारो से नवजात को किया बरामद, तीन दलाल हिरासत में, जानें क्या है मामला

राशिफल

बोकारो: झारखण्ड के चतरा में मां की ममता के छाव से एक नवजात शिशु को महरूम करने और उस नवजात शिशु को चंद् रुपयों के लिए बेच देने का मामला सामने आया था. चतरा के सदर थाना क्षेत्र के दीभा महल के रहने वाली आशा देवी के नवजात शिशु को चंद रुपयों के लिए कुछ लोगों ने एक मां से उसके नवजात शिशु को छीन कर मां की ममता के छाव और उस मां के दूध से वंचित कर बेचने देने का घिनौना काम करने वाले आरोपियों को बोकारो पुलिस और चतरा चतरा पुलिस के संयुक्त अभियान पर धर दबोचा है. जहां नवजात शिशु के साथ खरीदे जाने वाले माता पिता को थाना लाया गया है.(नीचे भी पढ़े और देखें वीडियो)

वही इस कृत्य में सम्मिलित तीन दलाल को भी थाना लाकर पूछताछ की गई. नवजात शिशु से मरहूम होने वाली मां का कहना है कि उसका यह बच्चा चतरा के सदर अस्पताल में जन्म लिया था. नवजात शिशु को एक सहिया ने उसके गोद से लेकर उसको एक दंपत्ति को बेच दिया. उसने उन लोगों से रुपए नहीं लिए है. उस मां की माने तो वह सहिया के झांसे में आ गई और उसके मासूम जिगर के टुकड़े को बेचकर सहिया ने घिनौना काम किया है. उसके और भी तीन बच्चे हैं. वही नवजात को खरीदने वाले माता-पिता का कहना है कि इस बच्चे को 4,50000 रुपए (साढ़े चार लाख रुपए) में उसने खरीदा है. उस मां-बाप की माने तो इस बच्चे को पालने के लिए लिया है. उनकी तीन बेटियां हैं उन्हें पुत्र नहीं है. पुत्र की चाहत और वंश को आगे बढ़ाने के चाहत से उन्होंने यह नवजात शिशु खरीदने का काम किया है. जिसे वह पढ़ा लिखा कर अपने अनुरूप बनाएंगे और बुढ़ापे का सहारा बनाएंगे . (नीचे भी पढ़े)

वह हजारीबाग के बिष्णुगढ़ के बड़का गांव इलाके के रहने वाले हैं. बुधवार को चतरा पुलिस बोकारो जिले के हरला थाना में पहुंची. हरला पुलिस और चतरा पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत बोकारो के एक दलाल को बसंती मोड़ से और इससे पहले दो को चतरा से पकड़ लिया है. वही बच्चे को खरीदने वाले दंपत्ति को बच्चे के साथ बोकारो के हरला थाना इलाके से बरामद कर थाने लाया गया. इस मामले में बोकारो पुलिस व चतरा पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. वही हजारीबाग से आई सीडब्ल्यूसी की महिला अधिकारी भी मीडिया से दूरी बनाए रखी और कुछ भी बोलने से मना कर दिया. पुलिस अब यह भी जांच करने में जुटी हुई है कि इस मामले में और किन-किन लोगों की संलिप्ता है. चतरा पुलिस इन लोगों को हिरासत में ले कर चतरा के लिए रवाना हो गई.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!