झारखंड के अल्पसंख्यक शिक्षकों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, मजदूर नेता रवींद्र सिंह के परिवार से मुख्यमंत्री मिले, टीएमएच में भी मरीजों का हाल जाना

राशिफल

टीएमएच में मरीजों का हाल जानते मुख्यमंत्री रघुवर दास.

जमशेदपुर : झारखंड राज्य माध्यमिक अल्पसंख्यक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. झारखंड राज्य में माध्यमिक अल्पसंख्यक शिक्षकों को सातवां वेतनमान आयोग की अनुशंसा लागू करने तथा वित्तीय लाभ प्रदान करने के लिए झारखंड सरकार को धन्यवाद दिया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री को बताया गया कि आंशिक पेंशन योजना साल 2004 का लाभ तकरीबन 80 फीसदी शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में शिक्षकों के भविष्य के मध्य नजर इस बिंदु पर सरकार के स्तर से फैसला लेने का आग्रह भी उनसे किया गया.

अल्पसंख्यक स्कूल की शिक्षिकाओं का अभिवादन स्वीकार करते मुख्यमंत्री रघुवर दास.

साकची गुरुद्वारा दर्शन को पहुंचे मुख्यमंत्री का स्वागत सुरिंदर कौर ने गुलदस्ता भेंट कर किया. मुख्यमंत्री ने शिक्षक प्रतिनिधि मंडल को धैर्य से सुना तथा उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है और वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. समस्याओं के निवारण हेतु सरकार हर बिंदु पर नजर रखे हुए हैं. गुरुनानक उच्च विद्यालय की प्राचार्य सुरिंदर कौर, जिला अल्पसंख्यक शिक्षक संघ के पूर्व सचिव प्रभात कुमार, मधु शर्मा, श्वेता तिवारी, कुलविंदर सिंह आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे.

स्वर्गीय रवींद्र सिंह के आवास पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास.

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गोविंदपुर पटेल नगर पहुंचकर टेल्को यूनियन के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष स्वर्गीय रविंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार दोपहर में करीब 2:30 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वर्गीय रविंद्र सिंह के घर पहुंचे. उन्होंने स्वर्गीय रविंद्र सिंह के बड़े तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बारी-बारी से भाजपा जिला महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, कुलवंत सिंह बंटी, अजय सिंह, शंभू सिंह आदि नेताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद श्री दास उनके शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. इसके बाद रविंद्र बाबू की पत्नी श्याम सुंदरी देवी, बड़े पुत्र भरत भूषण सिंह, छोटा पुत्र दिग्विजय सिंह समेत पूरे परिवार से मिलकर कहा रविंद्र बाबू पूरा भरा परिवार छोड़ गए हैं. हम सब आपके साथ हैं. चाची आप चिंता नहीं करें. इस मौके पर टेल्को यूनियन के पूर्व अधिकारी व सीएम के सहपाठी देवेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, पप्पू मिश्रा, शुभ दयाल सिंह, पवन सिंह, कांता देवी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!