सीएम से मिले कोल्हान के उद्यमी, जानिए क्या हुआ उसके बाद..

राशिफल

मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात करते आदित्यपुर के उद्यमी.

रांची में उद्यमी संगठन लघु उद्योग भारती के प्रदेश एवं सभी जिला की इकाईयों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. वैसे यह मुलाकत पूर्व नियोजित था. जहां औद्योगिक क्षेत्र की वर्तमान गंभीर सम्याओं पर खुल कर मुख्यमंत्री मंत्री ने उद्यमियों से राय मांगी और समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना. वहीं कुछ बिंदुओं पर अविलंब कार्यवाई करने का भरोसा भी दिलाया. वहीं मुख्यमंत्री ने मौजूद उद्यमियों से अगले पांच साल में लघु उद्योगों हेतु नीति निर्धारण एवं सुगम पथ हेतु लघु उद्योग भारती से लिखित रोड मैप भी देने को कहा. वहीं मुख्यमंत्री के साथ मुलाकत और उद्योग के प्रति गम्भीरता को जानकर सभी उद्यमी संतुष्ट नजर आए. बैठक में रूप से जमशेदपुर से दीपक पुरेंद्र, हंसराज जैन, अखिलेश, रूपेश कतरियार, शम्भू जायसवाल, समीर सिंह, बोकारो से लालन सिंह, रघुबंश सिंह, रांची से विजय छपरिया, ललित केडिया, विनोद नेमानी शामिल हुए.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!