झारखंड में ईसाई धर्म के प्रचारकों पर दूसरी बड़ी कार्रवाई, गोड्डा से केरल निवासी चर्च के फादर समेत दो गिरफ्तार, आदिवासियों को ईसाई बनाने का आरोप, जमीन भी कब्जा करने का आरोप

राशिफल

गिरफ्तार आरोपियों के साथ गोड्डा एसपी शैलेंद्र वर्णवाल.

गोड्डा : गोड्डा पुलिस ने झारखंड में धर्म परिवर्तन के लिए एक और बड़ी कार्रवाई की है. यह झारखंड की दूसरी बड़ी कार्रवाई ईसाई धर्म प्रचारकों के खिलाफ की गयी है. गोड्डा पुलिस ने देवढाड़ थाना क्षेत्र के राजदाहा गांव में आदिवासियों (सरना धर्म मानने वाले) को जबरन ईसाई बनाने के आरोप में राजदाहा चर्च के फादर केरल निवासी विनोज वीजे औव पिपरजोरिया के रहने वाले मुन्ना हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गोड्डा के एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के नेतृत्व में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी. राजदाहा गांव के ग्रामीण लखीराम बेसरा और अन्य ने एसपी से यह शिकायत की थी कि बड़े पैमाने पर चर्च के फादर विनोज वीजे अपने सहयोगी मुन्ना हांसदा के मार्फत सरना धर्मावलंबियों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए धमकी दे रहे है और दबाव भी दे रहे है. जो नहीं मान रहे है, उनको प्रलोभन भी दिया जा रहा है. इसके बाद पांच सितंबर को एक एफआइआर दायर किया गया था. इस दौरान जांच की गयी तो पाया गया कि एक जमीन पर भी चर्च के लोगों ने कब्जा जमा लिया है. करीब 60 बीघा जमीन चर्च के नाम पर हड़पने का मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की और उनको गिरफ्तार किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!