रांची: प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) के समन के खिलाफ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर सकते है. सीएम हेमंत सोरेन से 23 सितंबर को ईडी के रांची के हिनू स्थित जोनल कार्यालय में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ होनी है. हलांकि ईडी के समन के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बोस व जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और हाई कोर्ट जाने को कहा. (नीचे भी पढ़े)
विदित हो कि सीएम हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि ईडी को धारा 50 के अंतर्गत बयान दर्ज कराने या पूछताछ के दौरान ही किसी गिरफ्तार करने का अधिकार है. इसलिए समन जारी करने के बाद गिरफ्तारी का डर बना रहता है. समन को स्थगित करने और पीड़क कार्रवाई नहीं करने को लेकर याचिका दायर कर सकते है. अब अगर हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली तो सीएम की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है.