Jharkhand cm in delhi – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे दिल्ली, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ की अहम बैठक, कहा-केंद्र सरकार गार्जिन है, झारखंड कमजोर बच्चा के सामान, ज्यादा सपोर्ट दीजिये, जानिये क्या हुई इस मुलाकात में

राशिफल

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नयी दिल्ली के दौरे पर है. वे नयी दिल्ली जाते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचयाती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब एक घंटे तक रही. इस दौरान कांग्रेस कोटे से मंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद थे. इस दौरान पीएम आवास योजना और अन्य योजनाओं को लेकर विस्तार से बातचीत की गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड को मदद करने की गुजारिश की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश का गार्जियन है. झारखंड राज्य थोड़ा कमजोर है. (नीचे भी पढ़ें)

इसको मजबूत बनाने के संकल्प के साथ झारखंड सरकार आगे बढ़ रही है. इसको लेकर सरकार को पूरा सपोर्ट किया जाना चाहिए. घर में जो बच्चा कमजोर होता है, उस पर गार्जियन ज्यादा ध्यान देता है. इसी तरह का ध्यान केंद्र सरकार को झारखंड पर देना चाहिए. गिरिराज सिंह के साथ हुई मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पीएम आवास योजना को झारखंड में लागू किया जाना जरूरी है क्योंकि काफी संख्या में झारखंड के लोग ऐसे है, जिनके पास छत नही है. ऐसे लोगों को छत मिलना चाहिए. इसके अलावा ग्रामीण सड़कों को बनाने के लिए भी नये सिरे से सहयोग करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में रहकर केंद्र की योजनाओं का लाभ लाने का प्रयास करेंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!