
दुमका : झारखंड में सीएम सपोर्ट पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत कर दी गयी. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की उपराजधानी दुमका जिले से इसकी शुरुआत कर दी. गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर उन्होंने पहले तो गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित किया. उसके बाद उन्होंने एक कार्यक्रम के दरौान ही उसको लांच भी कर दिया. इस दौरान सांकेतिक तौर पर पांच लोगों के बीच इसकी राशि का भी वितरण किया. पहला लाभुक बिपिन किस्कू, राजेश मिस्त्री, राजेश्वर हेम्ब्रम, मार्टिन मुर्मू और संतोष मुर्मू को सांकेतिक तौर पर मुख्यमंत्री ने सब्सिडी राशि का टोकन दिया. इस योजना के तहत एक व्यक्ति को एक माह 10 लीटर पेट्रोल लेने पर 25 रुपये प्रति लीटर की दर से 250 रुपये सब्सिडी सरकार देगी. लोगो को महंगाई से निजात दिलाने के लिए यह स्कीम लायी गयी. इस योजना के तहत अब तक राज्य में 1 लाख 4 हजार लाभुकों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिसमें 72984 को मंजूरी दी गयी है. पूरे राज्य में 58 हजार लोगों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी की राशि 250 रुपये जमा की जायेगी. यह राशि डीबीटी से भेजी जायेगी. इस मौके पर दुमका में मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया और राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली. उन्होंने अपनी प्राथमिकता को दोहराया और कहा कि सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है और सरकार हर स्तर पर आगे आकर जनता की सेवा करती रहेगी. इस मौके पर दुमका के डीसी रविशंकर शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.