जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घाटशिला पहुंचे. उनका यहां पहुंचने पर जुगसलाई के विधायक और झारखंड सत्तारुढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी, घाटशिला के विधायक और झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन, पोटका के विधायक संजीव सरदार और बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने संयुक्त रुप से स्वागत किया. वे यहां झामुमो के 95 वर्षीय वरिष्ठ नेता यदुनाथ बास्के का हाल चाल जानने के लिए पहुंचे थे. वे इससे पहले घाटशिला स्थित मउभंडार स्पोट्र्स क्लब पहुंचे, जहां जिला प्रशासन की ओर से डीसी विजया जाधव, एसएसपी एम तमिल वाणनन समेत अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया. वे वहां से सीधे घाटशिला स्थित स्वर्णरेखा नर्सिंग होम गये और पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की. यदुनाथ बास्के इससे पहले यदुनाथ बास्के के इलाज कराने के लिए डीसी को निर्देश दिया था. वे झारखंड स्वायत्त परिषद जैक के गठन के वक्त यदुनाथ बास्के प्रोटेम स्पीकर थे. 1995 में भी वे मंत्री थे. जैक के प्रथम अध्यक्ष गुरुजी शिबू सोरेन को शपथ दिलायी थी. वे कोल्हान के बड़े नेता रहे है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के के स्वास्थ्य की जानकारी ली, वे चिकित्सकों से उनके इलाज से संबंधित जानकारियों से अवगत हुए और फिर मौके पर ही हैदराबाद के विशेषज्ञ चिकित्सक से मोबाइल फोन के जरिए बेहतर इलाज को लेकर सुझाव लिए. मुख्यमंत्री श्री बास्के के पुत्र जगदीश बास्के, मृगेंद्र बास्के, डॉ श्यामचरण बास्के और पोती डॉ सविता बास्के से मिले और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके समुचित और बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी, मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री श्री बास्के के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की. ज्ञातव्य है कि यदुनाथ बास्के अविभाजित बिहार में घाटशिला से वर्ष 1969-1972 तक विधायक रहे थे. वे वर्ष 1971 में मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के मंत्रिमंडल में वन एवं कल्याण मंत्री थे. हाल के दिनों में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 30 अप्रैल को इलाज हेतु स्वर्णरेखा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.