जमशेदपुर : टाटा स्टील के टिनप्लेट के उदघाटन के साथ ही यहां की बंद पड़ी केबुल कंपनी और टायो कंपनी को लेकर भी जल्द फैसला लिया जायेगा. पुराना जो कंपनी का संचालन करते आया है, उनको दिया जाये या फिर क्या किया जा सकता है, इसको लेकर उद्योग विभाग मंथन कर रहा है, जिसका रिजल्ट जल्द सामने आयेगा. यह बातें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं. श्री सोरेन जमशेदपुर के दौरे पर टिनप्लेट कंपनी के पास पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि दो कंपनियां बंद है. हम कोशिश कर रहे है कि जल्द से जल्द इसको शुरू कराया जाये. उन्होंने कहा कि टुरिज्म पर भी काम कर रहे है. उन्होने कहा कि हमारी सरकार चुनावों को लेकर नीतियां नहीं बनाती है बल्कि दूरगामी नीतियां बनाती है. इस कारण अभी हम लोग इसको लेकर काम कर रहे है. (नीचे भी पढ़ें)
जमशेदपुर में एयरपोर्ट जल्द बने, केंद्र से बातचीत चल रही है
मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट को लेकर काफी चिंता है. हम भी चिंतित है. धालभूमगढ़ एयरस्ट्रिप भी है. इस एयरस्ट्रिप का इस्तेमाल किया जा सकता है. पैसेंजर फ्लाइट लिया जाये या कारगो की यहां शुरुआत की जाये, इसको लेकर केंद्र सरकार के साथ बातीचत क रहे है. बहुत जल्द हम लोग इसके लिए सरकार के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे. (नीचे भी पढ़ें)
उद्योग नीति का लाभ सबको मिल रहा है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि उद्योग नीति का लाभ सारे उद्योगों को मिल रहा है. उद्योग नीति सबको मिले, इसके लिए कोशिशें की जा रही है. हम लोग हर संभव प्रयास कर रहे है कि शांतिपूर्वक उद्योग संचालित हो, नये उद्योग लगे और पुराना का विस्तार हो. इस दिशा में टाटा स्टील ने टिनप्लेट का विस्तार किया है. (नीचे भी पढ़ें)
जमशेदपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का टाटा स्टील और प्रशासन ने किया स्वागत
टाटा स्टील के टिनप्लेट कंपनी का विस्तार प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर पहुंचे. उनका यहां पहुंचने पर जमशेदपुर की डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रशासन की ओर से स्वागत किया. वहीं, मुख्यमंत्री का टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौघरी ने स्वागत किया. उनको यहां गारद की सलामी दी गयी.