जमशेदपुर : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई बड़े नेता जमशेदपुर के दौरे पर आये. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता के साथ इन सारे बड़े नेताओं ने पहले जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एसआरए रिजवी छब्बन के आवास गये, जहां स्वर्गीय छब्बन को सारे नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत समेत अन्य नेता पहुंचे. इन लोगों ने वहां स्वर्गीय एसआरए रिजवी छब्बन को श्रद्धांजलि अर्पित की. परिवार को ढांढस बंधाया. इसके बाद सारे नेता जमशेदपुर के कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां के आवास गये. यहां सारे नेताओं ने उनके पिता के देहांत होने के बाद होने वाले ब्रह्मभोज में हिस्सा लिया. इन लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और विजय खां और उनके परिवार को ढांढस बंधाया. आपको बता दें कि कांग्रेस के बड़े नेता एसआरए रिजवी छब्बन का गुरुवार को निधन हो गया था जबकि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय खां के पिता का भी निधन हो गया था, जिनका श्राद्धभोज शुक्रवार को हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. यहां से सारे नेताओं का काफिला बारीडीह गया. बारीडीह में इन लोगों ने कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे के घर गये. आनंद बिहारी दुबे के भी पिता का निधन पिछले दिनों हो गया था. उनके निधन पर मातमपूरसी करने के लिए सारे लोग वहां गये और परिवार को सांत्वना दी.