रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा नव-संकल्प शिविर उदयपुर, राजस्थान में लिये गए निर्णयों के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा बुधवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय नवसंकल्प कार्यशाला का आयोजन संगम गार्डेन, मोरहाबादी, रांची में शुभारंभ किया गया. कार्यशाला की शुरूआत झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोडा, बन्धु तिकी, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, मंत्री डॉ रामेश्व उरांव, बन्ना गुप्ता, सुबोधकांत सहाय, एवं कांग्रेस के विधायकगण ने विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस को दिए गए कार्यक्रमों को जिन लोगों ने 110 दिनों में अथक प्रयास से सफल बनाया, वे सभी लोग बधाई के पात्र हैं. खासतौर से संयोजक, समन्वयक, सह समन्वयक, जिला अध्यक्षगण एवं सदस्यता प्रभारी मुख्य रूप से शामिल है. मालूम हो कि, पिछले दिनों उदयपुर राजस्थान में तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें देश के लगभग 400 चुनिंदा नेताओं को इस महत्वपूर्ण शिविर में आमंत्रित किया गया था. अविनाश पांडे ने कहा कि उदयपुर के चिंतन शिविर में देश में भाईचारा, समाजिक, आर्थिक, राजनैतिक जैसे विषय पर चर्चा किया गया और उसका निचोड निकल कर हम सब के सामने आया जो 3 दिनों तक चर्चा हुआ वह बहुत ही महत्वपूर्ण रहा. उन्होंने आगे कहा कि आज जिस आधार पर राजनीतिक गिरावट हुई है, अर्थव्यवस्था रोज-रोज गिरती जा रही है महंगाई एवं बेरोजगारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. अविनाश पांडे ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू, पटेल एवं उनके साथियों ने जितनी संवैधानिक संस्थाएं बनाएं, उन सभी चीजों पर भी चिंतन किया गया. (नीचे देखे पूरी खबर)

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि 1 या 2 जून के कार्यक्रम को प्रदेश की सभी इकाइयां संकल्प के रूप में अमल कर देश की एकता अखंडता और राजनैतिक परिस्थितियों को देखकर लोगों के बीच में जाकर अपनी बातों को बताएंगे. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का विशेष प्रवेश कराते हुए कहा कि दो दिवसीय नव संकल्प कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस कार्यशाला में हाल ही में नव चिंतन शिविर में लिये गये फैसले को आपके समक्ष रखा जायेगा और आगे का कार्यक्रम एवं संगठन शक्तिकरण के उपर बात रखी जायेगी जिन लोगो ने नव संकल्प शिविर में हिस्सा लिया थे. वे अपने विषयों से आपको अवगत करायेंगे. कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है. संगठनात्मक स्तर पर कांग्रेस की निर्णायक भूमिका निभाने हेतु व्यापक विचार मंथन नव-संकल्प शिविर में हुआ है. 01 और 02 नवसंकल्प कार्यशाला में आये हुए नेतागण यह संकल्प लेकर जायेंगे. कांग्रेस की विचारधारा और कांग्रेस द्वारा किये गये कार्य को आमजनता के बीच में बतायेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने के लिए कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जाकर काम कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि नव संकल्प शिविर में लिये गये फैसले कांग्रेस की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित होगा. हम सब को संकल्प लेकर संगठन की मजबूती के लिए अपने-अपने क्षेत्र में जाना होगा. जिला प्रखंड एवं बूथ स्तर तक संगठन को धारदार बनाना है. नव संकल्प कार्यशाला आमजनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने का एक सशक्त माध्यम होगा. कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि नव संकल्प शिविर में देश में भाजपा सरकार निर्मित मौजूदा कृषि संकट का गहन संज्ञान लते हुए कई महत्वपूर्ण विषयो और नीतियों पर पुनर्विचार की आवश्यकता पर बल दिया गया है. मोदी सरकार की असफल नीति के कारण देश के अन्नदाता पर 16.80 लाख करोड का कर्ज चढ़ गया है. कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की ने स्थानीय मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा से सरना धर्म कोड पास करके केन्द्र को भेजा गया लेकिन अभी तक केन्द्र सरकार ने अभी तक पास नहीं किया. कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे की नवसंकल्प मिशन को आमजनों तक लेकर जाएंगे तभी उनकी भावनाओ से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने में हम सब सफल हो पायेंगे और संगठन का मजबूत बना पायेंगे. कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने चिंतन शिविर, संवाद कार्यक्रम, नव संकल्प कार्यशाला का सराहना करते हुए कहा कि इन तमाम कार्यक्रमों से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच उर्जा का संचार हुआ है इसका सुखद परिणाम आने वाले लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में दिखने का मिलेगा. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि देश की डूबती हुई अर्थव्यवस्था के तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा तो देश की अर्थव्यवस्था और नीचले स्तर पर चली जाएगी। मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश का विकास ठहर-सा गया है. पूर्व केन्द्रीय सुबोधकांत सहाय ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सड़क पर उतरना होगा और आमजनता की समस्याओं का समाधाना कराना होगा. केन्द्र सरकार के खिलाफ हजारो मुद्दें है उन मुददो का लेकर आमजनता के बीच जाकर बताना होगा. कार्यशला का संचालन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने किया. राकेश सिन्हा, डॉ एम तौसीफ, डॉ राकेश करण महतो, आभा सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, ईश्वर आनंद, अमुल्य नीरज खलखो, गजेन्द्र सिंह आदि का कार्यशाला में महत्वपूर्ण भूमिका रहा. कार्यशाला में विधायक नमन विक्सल कोनगाडी, उमा शंकर अकेला, अम्बा प्रसाद,, सुलतान अहमद, मणिशंकर, केएन त्रिपाठी, जवाहर लाल सिन्हा, अजय दूबे, रमा खलखो, कुमार राजा, संजय लाल पासवान, जय शंकर पाठक,आलोक दूबे, काली चरण मुुंडा, भीम कुमार, ज्योति सिंह मथारू, शांतनू मिश्रा, सलिम खान, लाल मनोज नाथ शाहदेव, सत्य नारायण सिंह, सतीश केडिया, बेलस तिर्की, वारिश कुरैशी, अभिजीत राज, गुंजन सिंह, आमिर हासमी, राकेश्वर पांडे, शकील अख्तर अंसारी, केदार पासवान, अजहर पप्पु,विनजंय बल्कू, भानू प्रताप बड़ाईक सहित अन्य प्रमुख कांग्रेसजन शामिल थे. (नीचे देखे पूरी खबर)

जमशेदपुर के लोगों ने लिया हिस्सा
प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने औपचारिक मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष विजय खां के पिता के निधन हो जाने पर अपनी संवेदना व्यक्त किया. अविनाश पांडे कार्यकर्ताओं को उदयपुर नवचिंतन शिविर में हुए फैसलों की जानकारी दिये. पार्टी में नई ऊर्जा डालने का भी काम करेंगे. इसके अलावा आगे की रणनीति बनाई जाएगी. कार्यशाला के दौरान कई नेताओं को कुछ नई जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. जिलाध्यक्ष ने आभार प्रकट किया साथ ही जिले में आयोजित कार्यक्रमों का भी जानकारी दिया. कार्यशाला में जमशेदपुर से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जिलाध्यक्ष विजय खां, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बलमुचू, इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय प्रदेश, पूर्व प्रदेश महामंत्री रामाश्रय प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, पूजा सिंह, महेंद्र मिश्रा, गोपाल प्रसाद, मनोज कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल थे.