jharkhand-congress-leader-of-slang : देखिए कांग्रेस नेता आलोक दूबे की भाषा, सोशल मीडिया पर गाली से भरी आडियो वायरल, कुछ ऐसे मनाया खाद्य दिवस

राशिफल

अन्नी अमृता / जमशेदपुर : विभागीय नियम को ताक पर रखकर सरकारी अधिकारी काम करें नहीं तो गाली सुनें, जी हां वायरल वीडियो को सुनकर झारखंड का हाल तो यही लग रहा है. हालांकि शार्प भारत इस वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन सोशल मीडिया पर यह आडियो तेजी से वायरल हो रहा है.प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कांग्रेस नेता सह पार्टी के स्टार प्रचारक आलोक दूबे की एक आडियो ट्वीट किया है जिसमें वे कथित तौर पर खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को हड़का रहे हैं और गाली गलौज कर रहे हैं.वे मंत्री के फरमान का हवाला देकर अधिकारी को विभागीय नियमों के विरूद्ध कार्य करने को कह रहे हैं. सुनिये ऑडियो :-


कुणाल षाड़ंगी ने ट्वीट में लिखा है
” वाह रे @INCIndia @INCJharkhand? कितनी सुशील भाषा है? सबर परिवारों को राशन समय पर नहीं मिले लेकिन विभागीय निमयों के विरूद्ध जाकर भी इनका फरमान पूरा करना होगा.
@RahulGandhi जी
@avinashpandeyinc जी
@RajeshThakurInc जी
@DrRameshwarOra1जी
क्या आप ऐसी भाषा को समर्थन देते हैं?

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!