खबरjharkhand-corona-virus-effect-जमशेदपुर में सारे स्कूल 31 मार्च के बाद खुलेंगे, विशेष एहतियात में...
spot_img

jharkhand-corona-virus-effect-जमशेदपुर में सारे स्कूल 31 मार्च के बाद खुलेंगे, विशेष एहतियात में होंगी परीक्षाएं, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक, इन देशों से आये लोगों की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें, सरकार का यह है गाइडलाइन

राशिफल

स्कूलों की बैठक में मौजूद स्कूल प्रबंधन के लोग.


जमशेदपुर : जमशेदपुर में सारे स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद जमशेदपुर एडेड स्कूल की बैठक जमशेदपुर के धातकीडीह स्थित तारापोर स्कूल में हुई. डीबीएमएस स्कूल के प्रबंधकीय पदाधिकारी चंद्रशेखरन और तारापोर स्कूल के प्रबंधक बेली बोधनवाला के अलावा कई स्कूलों के प्राचार्य और पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान कोरोना वायरस के संकट पर चर्चा की गयी और कहा गया कि चूंकि स्कूलों में बच्चों की काफी संख्या होती है, इस कारण वहां साफ-सफाई के लिए तैयारी भी स्कूलों में किया जाना चाहिए ताकि जब भी स्कूल खुले तो बच्चों को हाइजेनिक (साफ-सफाई) जगह पर रखा जाये और बच्चों को सफाई के लिए ट्रेनिंग भी दी जाये. इसके बाद तय किया गया कि फिलहाल 31 मार्च तक के लिए स्कूलों में छुट्टी रखी जाये. चूंकि, 18 मार्च से स्कूल खुलने वाला था, इस कारण अभी स्कूलों को नहीं खोला जायेगा. 31 मार्च के बाद हालात को देखते हुए फिर से फैसला लिया जायेगा. परीक्षाएं जो हो रही है, उसको जारी रखा जायेगा और परीक्षाएं आसानी से हो और कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए भी कोशिशें होंगी.

दूसरी ओर झारखंड सरकार ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सकों को नोवल कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा हेतु आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया है. इसके अलावा सरकार ने यह जानकारी दी है कि भारत के केरल, दिल्ली, तेलंगाना, जयपुर जैसे शहरों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. झारखण्ड में कोरोनावायरस की पुष्टि नहीं हुई है, किन्तु राज्य में सावधानी बरतने एवं सतर्क रहने की जरूरत है.

स्कूलों की चल रही बैठक.

अतः इस संदर्भ में निम्नलिखित बिन्दुओं पर आवश्यक कदम उठाते हुए कोरोनावायरस के प्रसार एवं रोकथाम हेतु अपील की गयी है.

  1. चीन राष्ट्र, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, इटली, ईरान, वियतनाम, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैण्ड, हांगकांग, नेपाल से आये हुए यात्रा करने वाले यात्रियों की सूचना प्राप्त होने पर यात्रियों के स्वास्थ्य की सतत् निगरानी हेतु संभावित लक्षण दिखने पर उनका उपचार कर सूचना जिला अस्पताल, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला सर्विलेंस ईकाई-एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम को ईमेल[email protected] पर सूचित करेंगे.
  2. उपरोक्त देश से आये हुए यात्रियों के स्वास्थ्य जांच की सतत् निगरानी के दृष्टिकोण से 28 दिनों तक पृथक देखभाल (होम क्वारेनेटाइन) में रखा जाना है.
  3. निजी अस्पतालों और क्लिनिकों को कहा गया है कि खास जगहों जैसे हैंड रेलिंग, डेस्कटॉप, स्वीचस, प्लास्टिक आइटम, रिसेप्सन काउंटर, दरवाजे को खोलने वाला तथा अन्य छूने वाले स्थान को प्रतिदिन अल्कोहोल बेस्ड सैनीटाइजर से साफ-सुथरा रखवाना सुनिश्चित करेंगे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading