
रांची/जमशेदपुर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल के बात प्राइवेट लैब में जांच का रेट एक बार फिर से कम कर दिया गया है. इसके नये रेट को जारी कर दिया गया है. इसके तहत प्राइवेट लैब द्वारा कोरोना की जांच 1100 रुपये में ही करना होगा. इससे पहले 2100 रुपये में लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाता था, जिसको बाद में स्वास्थ्य विभाग ने प हल करते हुए 1500 रुपये कर दिया था जबकि अभी इसको घटाकर और 1100 रुपये कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोविड-19 जांच के लिए प्राइवेट जांच की दर को एक बार फिर कम करने का आदेश दिया, जिसके बाद सरकार के अधिकारियों ने एक आदेश निकाला है, जो अभी से ही प्रभावी कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने समीक्षा करते हुए वर्तमान दर को 1100 रुपये करने का आदेश दिया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि प्राइवेट दर को कम करने से जनता को राहत मिलेगी और जांच में तेजी आएगी. राज्य सरकार इसको लेकर पूरी तरह गंभीर हैं और सरकार का प्रयास हैं कि जांच में तेजी आए और आमजनों पर ज्यादा आर्थिक बोझ न पड़े. (मुख्यमंत्री से मिले बीएसएफ के डीजी)

मुख्यमंत्री से मिले बीएसएफ के डीजी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के आईजी रवि गांधी, डीआईजी पीएसओ राजेश कुमार, डीआईजी सुल्तान अहमद, डिप्टी कमांडेंट जेपी बाखला एवं डिप्टी कमांडेंट एलओ-टू डीजी रोशन लकड़ा उपस्थित थे.