धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी इलाके में दंपति (पति-पत्नी) की हत्या कर दी गयी. पूर्वी टिंडू इलाके के रुपन पंचायत अंतर्गत फूलपहाड़ी गांव में यह घटना घटी है. मृतक 58 वर्षीय सुकोल मरांडी और उसकी पत्नी 55 वर्षीय दखन मरांडी है. इन दोनों के शव को बरामदे में पाया गया, जिसको सबसे पहले उसके बेटे ने देा. घटना की जानकारी बेटे ने ही लोगों को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में अमीन मरांडी, उसकी पत्नी मंगोली मरांडी, उसके छोटे बेटे अनिल मरांडी उर्फ गुड्डू को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि गांव के ही रहने वाले अमीन मरांडी से कई बार मृतकों का विवाद हुआ था. घटना के पहले भी मृतक का बैल अमीन के घर में घुस गया था, जिसको लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों का शव बरामद किया गया. घटना की जांच करने के लिए पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.