देवघर : देवघर एम्स के निर्माण भवन में गुरुवार को 12.30 बजे भीषण आग लग गयी. इसके कारण करीब दो घंटे तक वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. आग इतनी भीषण थी कि लोगों को कुछ सूझ ही नहीं रहा था. आग ने विकराल रूप पछुआ हवा के कारण ले लिया. आग एम्स हॉस्पिटल के निर्माणाधीन बी ब्लॉक में लगी थी. आग लगने का कारण वेल्डिंग मिस्त्री द्वारा लोहे के रॉड को जोड़ने के लिए मशीन से निकली चिंगारी का एम्स की दिवार से सटे फाइवर, प्लाइवुड, लकड़ी का कटिंग आदि के सूखे कचरे में उपर से चिंगारी के गिरने के बाद भीषण आग लग गयी. (नीचे भी पढ़ें)
निदेशक डॉ सौरभ वार्षन्येय, एम्स निर्माण कंपनी एनबीसीसी के एजीएम विकास कुमार वर्मा, एनकेजी के जीएम संदीप कुमार, बीडीओ अभय कुमार, एसआई गौतम कुमार, ट्रिपल एस के जवान, एसआईएस के जवान, एनबीसीसी और एनकेजी के अन्य अधिकारी और स्टॉफ घटना स्थल पर पहुंचे. एनकेजी कंपनी के कर्मियों ने पानी का टेंकर लाकर चालीस मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया. एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्षन्येय ने एम्स परिसर में अगलगी की घटना की जानकारी देवघर अग्निशमन विभाग को दी. जबतक फायर स्टेशन से गाड़ी पहुंचती तब तक एनकेजी के कर्मी आग पर काबू में कामयाब रहे. (नीचे भी पढ़ें)
अफरा तफरी का ऐसा था आलम – आयुष भवन स्थित एम्स ओपीडी के स्टाफ, मरीज घटना स्थल पर दौड़ पड़े. गनीमत यह था कि कचरें में आग बाहर लगी थी, आग की लपटे अंदर प्रवेश नहीं कर पाया, अन्यथा भारी नुकसान हो जाता. फिर भी बाहरी दिवार के कुछ शीशे आग के कारण टूट फूट गये. लगभग दस हजार रूपए का क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
क्या कहते हैं निदेशक
देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्षन्येय ने कहा कि आग कचरे में वेल्डिंग के गर्म बुंदा गिरने के कारण लग गया, जिसपर तुरंत काबू कर लिया गया है. अगलगी की घटना से किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. एम्स में फायर स्टेशन बन रहा है. एम्स समेत देवीपुर के आसपास भविष्य में होने वाली इस प्रकार की घटना पर काबू पाया जा सकेगा. निदेशक डॉ सौरभ वार्षन्येय ने एनबीसीसी के एजीएम विकास कुमार वर्मा को फायर स्टेशन का काम शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया है. वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कायॅपालक अभियंता को एम्स में जलापूर्ति शीघ्र सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. (नीचे भी पढ़ें)
क्या कहते हैं बीडीओ : देवीपुर बीडीओ अभय कुमार ने कहा की घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी और सुरक्षा बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था. आग लगने और उससे बचाव के लिए एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्षन्येय से जानकारी लिया. उन्होंने बताया कि एम्स के अंदर फायर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा. आग बुझाने के लिए एम्स के अंदर व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. मौके पर गोपाल सिंह, राजीव कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.