देवघर: देवघर पुलिस को एक बार फिर नशे के सौदागर को पकड़ने में एक बार फिर सफलता मिली है. बीते दिन रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक के पास स्थित संस्कृत विद्यालय परिसर पास ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री होती है. (नीचे भी पढ़े)
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवक सात्विक झा एवं राज खवाडे को लक्ष्मीपुर चौक के पास से 1000 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. ये दोनों युवक काफी समय से देवघर में अलग अलग हिस्सों में ब्राउन शुगर की ब्रिकी करते है. दोनों युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है. गिरफ्तार दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.