Jharkhand deoghar health workers strike : हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों ने घेरा स्वास्थ्य मंत्री का आवास, देवघर के स्वास्थ्य कर्मी भी घेराव में हुए शामिल, 20 फरवरी तक मांगें नहीं मानी जाने पर स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने की दी चेतावनी,

राशिफल

देवघर : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन रत अनुबंधित एएनएम, जीएनएम कर्मचारी संघ तथा अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रांची में स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव किया. इसमें पूरे राज्य से पहुंचे करीब 5 हजार हड़ताली कर्मचारियों ने शिरकत की, जिनमें देवघर जिले के सभी अनुबंध कर्मचारी भी शामिल रहे. (नीचे भी पढ़ें)

झारखंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के आह्वान पर देवघर जिले के सभी अनुबंध कर्मी रांची में उपस्थित रहे जिसके कारण आज सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन स्थगित रहा. अनुबंध एएनएम जीएनएम कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अलका कुमारी तथा सचिव संगीता राजहंस के नेतृत्व में देवघर जिले के बैनर तले जिले के सभी कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री आवास का घेराव किया. इस दौरान सभी ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारे भी लगाए. (नीचे भी पढ़ें)

 ज्ञात हो कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने अनशन स्थल पर आने की बात कही थी, फिर बीमार होने का कारण बताकर उन्होंने पहुंचने में असमर्थता जताई. उसके बाद कर्मचारियों ने मशाल जुलूस आयोजित किया. आज हजारों कर्मचारी स्वास्थ्य मंत्री के आवास पहुंचे, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री आवास में मौजूद नहीं थे. मंत्री के इस टालू रवैये से हड़ताली कर्मचारियों का गुस्सा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, स्वास्थ्य मंत्री बार-बार मिलने का आश्वासन देकर भी उनसे बात नहीं कर रहे हैं, जिसे कर्मचारियों ने मैदान छोड़ कर पलायन करार दिया है. ऐसे हालात में सभी कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने तक उनका रोष पूर्ण आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य मंत्री 20 फरवरी तक भी अनशन स्थल पर पहुंच कर उनकी मांगें नहीं मानते तो वे पूरे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ठप कर देंगी और ऐसे में आम लोगों को होने वाली किसी भी परेशानी की जिम्मेवारी सरकार की होगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!