खबरJharkhand deoghar- देवघर नगर निगम के वार्ड 36 में ईद की तैयारी...
spot_img

Jharkhand deoghar- देवघर नगर निगम के वार्ड 36 में ईद की तैयारी शुरू, मस्जिदों में लाइट व्यवस्था को किया गया दुरुस्त

राशिफल

देवघर : 22 अप्रैल को ईद पर्व मनाया जाना है जिसके लिए नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल के आदेशानुसार नागरिक सुविधा को देखते हुए विद्युत प्रभारी किशोर नारायण खाबाडे के दिशा निर्देश पर पथ प्रकाश व्यवस्था को और भी बेहतर करने में लगी विद्युत टीम जानकारी देते हुए सहायक विद्युत प्रभारी कुणाल के द्वारा बताया गया कि ईद पर्व को देखते हुए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है जिसके लिए देवघर नगर निगम के 36 वार्ड के निम्नलिखित मोहल्ले में कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें जसीडीह क्षेत्र में कुंजीसर, भगना टीला, रोहिणी, संथाल एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड नंबर 9 गुलीपाथर, हिरना, कोरियासा, बरमसिया काली रखा आदि क्षेत्रों में कार्य कराया गया है. इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर 36 वार्ड नंबर 35 वार्ड नंबर 34 में गुरुवार को कार्य कराया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

ईद के एक दिन पहले लगभग सभी जगह पर पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर कर दिया जाएगा. कहीं भी कोई भी प्रकार की राहगीर को परेशानी प्रकाश व्यवस्था में नहीं दिखेगी. साथ ही साथ कब्रिस्तान, छोटी मस्जिद, बड़ी मस्जिद के अंदर और बाहर सभी लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके लिए कई टीम भी लगाई गयी है, जिसमें जसीडीह के लिए पिंटू रामानी राजेंद्र झा, विकास रमणी और शहरी क्षेत्र के लिए मोहन राम, बबलू राम काम दे, माता रंजय पोद्दार, चंदन वर्मा, सुरेश राम, बबलू रावत, कमलेश दुबे, घनश्याम, चंद्र शंकर राम, पवन कुमार, डब्लू कुमार, पिंटू कुमार, सिंह इत्यादि को लगाया गया है. इएसएल के भी सुपरवाइजर को रात्रि ब्राह्मण कर सभी जगह की पथ प्रकाश व्यवस्था मेन रोड गली मोहल्ले के पथ प्रकाश का फोटोग्राफ करने को कहा गया है. इएसएल के 4 टीम और देवघर नगर निगम की 4 टीम शनिवार को भी कार्य पर दिखेंगे. कंट्रोल रूम में शिकायत करते ही समाधान किया जाएगा. पथ प्रकाश संबंधित सभी शिकायत जिसका संपर्क सूत्र 95081 12201 और 70041 77976 है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!