Jharkhand deoghar Marwari mahila samiti : देवघर मारवाड़ी महिला समिति ने सदर अस्पताल में मनाया वैलेंटाइन्स डे, अस्पताल में नवजात बच्चियों व उनकी मांओं को दिये उपहार, एक-दूसरे को फ्लावर पॉट देकर मनाईं खुशियां

राशिफल

देवघर :  देवघर मारवाड़ी महिला समिति ने मंगलवार 14फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के दिन सदर अस्पताल में 15 से भी ज्यादा नवजात बच्चियों एवं उनकी मांओं में एक-एक साड़ी, एक जोड़ा कपड़े, हॉर्लिक्स, बिस्किट, फल, 100– 100 रुपये के लिफाफे आदि वितरित किये. इसके अलावा समिति की सदस्यों ने एक दूसरे को फ्लावर पॉट दे कर वैलेंटाइन्स डे मनाया. इन महिलाओं ने सदर अस्पताल के स्टॉफ मेंबरों, डॉक्टरों को भी चॉकलेट और पॉट दिये गये. इस नेक मौके पर अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, सचिव शिल्पा जालान, रेखा खेमानी, अंजु कोठरीवाला, गीता हिसारिया, हेम सराफ आदि सदस्य़ भी उपस्थित रहीं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!