Jharkhand deoghar news-भाविप देवघर शाखा के नए अध्यक्ष बने आलोक मल्लिक, एसपी भुइयां बिलास सचिव और रंजीत बरनवाल बने वित्त सचिव

राशिफल

देवघर: रविवार संध्या 4.30 बजे होटल महामाया में भारत विकास परिषद देवघर शाखा के सत्र 22-23 की आमसभा हुई, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने की. आमसभा में सत्र 22-23 का लेखा-जोखा वित्त सचिव प्रीति कुमारी ने प्रस्तुत किया जबकि सचिव एसपी भुइयां बिलास ने पूरे सत्र के दौरान परिषद के कार्यक्रमों को अपनी रिपोर्ट में सदन के सामने रखा. इस सत्र में पर्यावरण सप्ताह, 2 माह तक ग्रीष्मकालीन पियायु संचालन, श्रावणी मेला में निःशुल्क चिकित्सा तथा फल एवं पेयजल वितरण, गोद लिए ग्राम सिंघवा में एनिमिक परिवारों को लोहे की कढ़ाई वितरण, दवा एवं विटामिन, पठन-पाठन सामग्री वितरण, भारत को जानो प्रतियोगिता जिसमें शाखा के बच्चों ने प्रांतीय स्तर पर प्रथम और पूर्वी क्षेत्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन अपने सेवा और संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत किया. जबकि महिला सशक्तिकरण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित कर पांच विशिष्ट महिलाओं जिन्होंने अपने बल पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई, को सम्मानित किया. निवर्तमान अध्यक्ष ई.प्रकाश चन्द्र सिंह की व्यक्तिगत कारणों से अनुपस्थिति में विगत माह से परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने अपने उद्बोधन में परिषद के राष्ट्रीय स्वरूप में सेवा, संस्कार और परियोजनाओं के माध्यम से समाज और राष्ट्र की सेवा का दायित्व निभाने की परंपरा को याद किया. देवघर शाखा के सशक्त कार्यकलापों से प्रान्त, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर शाखा को विशेष पहचान बनाने में सभी सदस्यों के सामूहिक योगदान और प्रयासों को बेहतरीन बताया.(नीचे भी पढ़े)

सभा के दूसरे सत्र में प्रांतीय पर्यवेक्षक मधुर सिंह (सचिव दुमका शाखा) ने सत्र 2023-24 के लिए नए अध्यक्ष, सचिव और वित्तसचिव का चुनाव सम्पन्न कराया. सदस्यों के प्रस्ताव पर सबकी सहमति से नए अध्यक्ष के रूप में आलोक मल्लिक, सचिव के रूप में एसपी भुइयां बिलास और वित्त सचिव के रूप में रंजीत बरनवाल के नाम की घोषणा की. चुनाव पर्यवेक्षक मधुर सिंह ने नए अध्यक्ष सचिव और वित्त सचिव को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया. पहली बार भाविप देवघर शाखा के अध्यक्ष बने आलोक मल्लिक ने सभी सदस्यों को उन पर विश्वास दिखाते हुए परिषद संचालन की जिम्मेदारी देने के लिए आभार प्रकट किया तथा आशा व्यक्त किया कि सबके सौहार्दपूर्ण सहयोग से परिषद को नया आयाम पर ले जाने की कोशिश की जाएगी. सभी प्रकल्पों सेवा, संपर्क, संस्कार और देशप्रेम के कार्यक्रमों की योजना बनाकर कार्य किए जाएंगे. परिषद के सभी राष्ट्रीय कार्ययोजनाओं और कार्यक्रम में स्तरीय प्रदर्शन करने की कोशिश की जाएगी. परिषद के ध्येय पुरुष स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की कोशिश की जाएगी.
अंत में नवचयनित अध्यक्ष श्री मल्लिक ने सभी सदस्यों का आह्वान किया कि आइए हम सब मिलकर परिषद के संस्थापक डॉ. लक्ष्मी मल सिंघवी ने परिषद को जिस रूप में परिभाषित किया था उसी अनुरूप देवघर शाखा में माहौल बनाकर आगे बढ़ेंगे. (नीचे भी पढ़े)

श्री सिंघवी जी ने कहा था – भारत विकास परिषद् एक संस्था भी है और आन्दोलन भी. यह संस्था भारतीय दृष्टि से उपजा हुआ,सम्पर्क से अभिसिंचित, सहयोग के हाथों से निर्मित, संस्कार के हृदय से स्पन्दित, सेवा की अंजुरी में समर्पण का नैवेद्य है. आज की आमसभा में परिषद के वर्तमान संरक्षक डॉ. सुनील सिन्हा, डॉ. गोपाल बर्णवाल, श्रीमती सुनीता सिंह, पूर्व सचिव ई. अभय कुमार, डॉ राजेश राज, डॉ. रुपाली चौधरी, श्रीमती पुष्पा सिंह, रूपा केशरी, संतोष सिंह, संतोष झा, सरयू सिंह, प्रो. परिमल सिंह, प्रिंस सिंघल, अजय कुमार, निर्मल कुमार सहित कई लोग शामिल रहे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!