jharkhand deoghar news- उड़ान-3 देवघर रनाथन रविवार को, सांसद निशिकांत दुबे और रामकृष्ण मिशन के सचिव जयन्तानन्द महाराज ने उड़ान के टी शर्ट का किया अनावलोकन

राशिफल

देवघर: 19 मार्च को आयोजित होने वाले देवघर रनाथन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब द्वारा आयोजित रनाथन को इस बार सांसद खेल महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है और सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा संपोषित किया गया है. आज संध्या 5.30 बजे सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी जयन्तानन्द जी महाराज, प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानंद महाराज, श्रीमती अन्नु कांत दुबे और अन्य गण्यमान लोगों ने कल दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दिए जाने वाले टीशर्ट का अनावलोकन किया. स्वामी जयन्तानन्द जी और दिव्यसुधानंद जी ने कहा कि रामकृष्ण मिशन को इतने बड़े कार्यक्रम के लिए स्थल चयन करने पर हम सांसद और देवघर की जनता को धन्यवाद करते हैं। हमें काफी खुशी हो रही है कि देवघर रनाथन (मैराथन दौड़) की आरंभिक और समाप्ति स्थल रामकृष्ण मिशन को रखा गया है। बाबा बैद्यनाथ और स्वामी रामकृष्ण परमहंस के आशीर्वाद से कल यह दौड़ अद्भुत सफलता प्राप्त करेगी। सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि इस रनाथन के लिए देवघर के लोगों का उत्साह देखकर मैं दंग हूं.(नीचे भी पढ़े)

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया और पूरे संताल परगना में दौड़ के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का उत्साह कहता है कि कल यहां हजारों की संख्या में दौड़ने वाले लोग और देवघर की जनता सड़कों पर जब उतरेगी तो नजारा उत्सवमय होगा। मैराथन मार्ग में भारत के संस्कृति मंत्रालय के कलाकारों द्वारा भारत की संस्कृतियों की प्रस्तुति कार्यक्रम को और भी चार-चांद लगाएगी। सांसद ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं यहां जिस भी कार्यक्रम से जुड़ता हूं और यहां के बुद्धिजीवियों और जनता से आग्रह करता हूं यहां की जनता तन मन धन से साथ देती है। सांसद खेल महोत्सव के रूप में उड़ान का यह कार्यक्रम आयोजकों की सहृदयता ही कही जाएगी। कल बाबा के आशीर्वाद से रन देवघर रन अभूतपूर्व रूप से सफल हो, बाबा बैद्यनाथ से कामना करता हूं.(नीचे भी पढ़े)

स्वामी रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को प्रतिपादित करते हुए कल की दौड़ अनुशासित रूप से आर के मिशन के प्रांगण में सफलीभूत होगी। इस दौरान इनर व्हील क्लब, रोटरी क्लब, भाजपा युवा मंच, महिला मंच, विद्यार्थी परिषद के साथ-साथ शहर के कई गण्यमान लोग उपस्थित थे. विदित हो कि 19 मार्च 2023 को रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर से प्रातः 6 बजे मैराथन दौड़ की शुरुआत स्थानीय सांसद डॉ निशिकांत दुबे और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अन्नु कांत दुबे हरी झंडी दिखाकर मैराथन करेंगे. इस अवसर पर विद्यापीठ के सचिव और प्राचार्य महाराज भी उपस्थित रहेंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!