Jharkhand Deoghar police action – देवघर पुलिस ने की कार्रवाई, छह पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार

राशिफल

देवघर : गुरुवार को देवघर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शहीद आश्रम रोड में रवि झा उर्फ बिट्टू एवं अंकित सिंह राजपूत नामक व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है. उनके पास अवैध हथियार भी हैं. उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया एवं निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पवन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई की गई. कुंडा थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि शहीद आश्रम रोड पुलिया के पास एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा. उसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया एवं उसका नाम पता पूछा गया तब उसने अपना नाम रवि झा उर्फ बिट्टू उम्र करीब 30 वर्ष पिता नीरज झा हरि शरणम कुटिया झौंसागढ़ी नगर थाना देवघर बताया. तत्पश्चात विधिवत तलाशी के क्रम में उसके पास से छ: पुड़िया ब्राउन शुगर जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ. गिरफ्तार अभियुक्त का वर्तमान पता शहीद आश्रम रोड गली नंबर 4 रितेश पांडे के मकान में किराएदार है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!