Jharkhand deoghar traders putla dahan : देवघर में व्यवसायियों ने किया कृषि मंत्री का पुतला दहन, कृषि उपज एवं पशुधन विधेयक के विरोद में निकाली रैली, 15 से व्यापार पूरी तरह ठप करने की दी चेतावनी

राशिफल

देवघर : कृषि उपज एवं पशुधन विधेयक के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने आज शाम 4.30 बजे के करीब कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का पुतला दहन किया. इससे पूर्व व्यवसायियों का समूह लक्ष्मी बाजार गेट से पुतला लेकर आरएल सराफ स्कूल, बजरंगी चौक, धोबिया टोला, कन्या पाठशाला होते हुए विशाल रैली भी निकाली. रैली में शामिल व्यवसायी कृषि मंत्री हाय-हाय, झारखण्ड सरकार होश में आओ और कृषि उपज विधेयक वापस लो जैसे नारे भी लगाते चल रहे थे. (नीचे भी पढ़ें)

व्यवसायियों की रैली भ्रमण करती हुई वापस लक्ष्मी बाजार गेट पहुंची, जहां व्यापारियों ने सामूहिक रूप से कृषि मंत्री का पुतला दहन किया. संथाल परगना चैम्बर के अध्यक्ष, राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बाजला, खुदरा दुकानदार संघ के सचिव संजय बर्णवाल, संथाल परगना फेडरेशन के अध्यक्ष संजय खेतान ने वक्तव्य जारी कर कहा कि कृषि उपज विपणन विधेयक का देवघर के व्यापारी सम्मिलित होकर विरोध कर रहे हैं. अब 14 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. (नीचे भी पढ़ें)

झारखण्ड के व्यापारियों के लिए जीवन मरण का प्रश्न बन चुके इस विधेयक को यदि सरकार 14 फरवरी तक वापस नहीं लेती है तो 15 फरवरी से पूरे राज्य में खाद्य वस्तुओं का व्यापार पूर्णतः बन्द कर दिया जायेगा. ऐसे में जनता को होने वाले कष्ट के लिए झारखण्ड सरकार पूरी तरह से उत्तरदायी होगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!