रांची : झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, डॉ रवि रंजन ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया. प्रशासनिक भवन में तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया. इसके पश्चात मुख्य न्यायाधीश द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर खुशहाली व बेहतरी की कामना की गयी. (नीचे देखे पूरी खबर)
इस मौके पर देवघर जिला के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट, जिले के वरीय न्यायाधीशगण एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, मंदिर समन्वय समिति के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे.