jharkhand dgp retires – झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा रिटायर, नया नाम तय नहीं कर पायी झारखंड सरकार, दी गयी नीरज सिन्हा को विदाई, अपनी विदाई पर कहीं यह बातें

राशिफल

रांची : झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा सेवानिवृत हो गये. उनको भावभिनी विदाई दी गयी. लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि राज्य के पुलिस के नये मुखिया कौन होंगे. इसका इंतजाम सबको है. वहीं, सेवानिवृत डीजीपी नीरज सिन्हा को विदाई दी गयी. इस अवसर पर शनिवार को रांची के जैप वन ग्राउंड में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई जगह काम हुए है, राज्य में उग्रवाद के भौगोलिक विस्तार को सीमित किया गया है. 3 दशक से जहां पुलिस जा नही पाती थी, वहां पुलिस की पहुंच है. आज ग्रामीण इतने खुश है कि पुलिस को हर काम में सहयोग दे रहे है. लोग कहते है उग्रवाद नक्सलवाद से परेशान होकर अपना घर तक छोड़ दिया था. लेकिन खत्म हो रहे उग्रवाद की वजह से 20 साल बाद गांव लौट रहे है. बूढ़ा पहाड़ इलाके में कभी सरकार नही पहुंच पाती थी, आज वहां शीर्ष नेतृत्व पर पहुंच चुकी है. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा ने 12 फरवरी 2021 को झारखंड के डीजीपी के तौर पर पदभार ग्रहण किया था. (नीचे भी पढ़ें)

इस मौके पर डीजी अजय कुमार सिंह, डीजी अनुराग गुप्ता, डीजी अनिल पालटा, एडीजी आरके मल्लिक, एडीजी प्रशांत सिंह, एडीजी मुरारीलाल मीणा समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि नीरज सिन्हा भारतीय पुलिस सेवा में आने के बाद एकीकृत बिहार में एएसपी पीरो बने, जहानाबाद, जमुई, समस्तीपुर, आरा, कटिहार और नालंदा में एसपी के पद पर रहे. झारखंड बनने पर 25 नवंबर 2000 को रांची एसएसपी बनाये गये थे. इसके अलावा एसपी हजारीबाग, रेंज डीआइजी हजारीबाग, एडीजी निगरानी, डीजी वायरलेस, डीजी एसीबी सहित कई पदो पर रहे. (नीचे भी पढ़ें)

मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार
मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने शिष्टाचार मुलाकात की. नीरज सिन्हा का अंतिम कार्य दिवस रहा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री सिन्हा को शॉल और मोमेंटो प्रदान कर उन्हें लंबी उम्र, खुशहाल, सुखद और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पुलिस पदाधिकारी के रूप में आपका लंबा कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है. आपके कार्य और अनुभव का लाभ यहां के पुलिस बल, आम जनता और राज्य को मिला है. अब आप जीवन के दूसरे दौर में प्रवेश कर रहे हैं . आपको सुखद सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!